जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर तीखे ह’मले बोलने शुरू करते हैं।गौरतलब है कि इस वक्त सभी राजनीतिक पार्टियां शुरू से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।इसी बीच उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेता अफजल अंसारी ने गठबंधन को सबसे मजबूत बताते हुए सुबह में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा ह’मला बोला है।
बसपा नेता अफजल अंसारी ने एक समारोह के दौरान बीजेपी सरकार की का’लाबाजारी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने न तो युवाओं को नौकरी दी है और ना ही किसानों की आय दोगुनी की है।वह इस मामले में कोई बात नहीं करना चाहते।बीजेपी को फासीवादी बताते हुए अफजल अंसारी ने कहा कि यह लोग डॉक्टर अंबेडकर के लिखे हुए संविधान को बदलकर बाजीराव पेशवा के संविधान को लागू करना चाहते हैं लेकिन सपा-बसपा गठबंधन देश में नया इतिहास लिखेंगे।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है।उन्होंने कहा कि लेखपालों की भर्ती के विज्ञापन में एक भी सीट बैकवर्ड के किए नही रखी गई है।अगर ऐसे लोगों के पास सत्ता होगी तो आने वाली नस्ल आपको माफ़ नहीं करेगी।भारतीय जनता पार्टी को विमान बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के बड़े बड़े कारोबारी प्रधानमंत्री मोदी की नाक के नीचे बड़े स्तर पर धो’खाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं।
इसमें वह क्या कदम उठा रहे हैं।खुद को चौकीदार बताने से पहले उन्हें श’र्म आनी चाहिए।बीजेपी नेताओं को वोट दिए गए तो देश बर्बादी के सबसे उच्चतम स्तर पर जा पहुंचेगा।इसके साथ उन्होंने बताया कि बसपा नेता को इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी जा रही थी।इसके लिए योगी सरकार द्वारा उन्हें पांच दिन परेशान किया गया।
लेकिन 2019 के चुनाव में मेरे सामने बीजेपी के प्रत्याशी का बल ऐसे ही आधा हो जाएगा।जैसे बाली के सामने आते ही आधा बल हो जाता है।इसके साथ उन्होंने निषाद सेना के समर्थन में खड़े होेने का ऐलान किया। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने की हिम्मत रखते हैं।इसके लिए वह कई नई रणनीतियों पर एक साथ काम कर रहे हैं।
Zithromax Time To Work Amoxicillin Upper Respiratory Tract Infection Doxycycline viagra Principio Attivo Paroxetina No Precription Cialis Online Pharmacy Order In Png
Valtrex Sold Usa Achat De Viagra Pfizer Secure Ordering Dutasteride Medication Price Shipped Ups Store Falkirk viagra online Sale Discount Bentyl Dicyclomine With Free Shipping Washington Priligy Phase Iii
Buy Doxycycline 100 Mg Online Rx Buy Cipro Online Canada Buy Generic Nexium Online viagra online pharmacy Viagra Pfizer Ohne Rezept Atenolol And Amoxicillin Where can i buy isotretinoin North Ayrshire