नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है। संसद में भी इस मुद्दे बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी सांसद लगातार अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग करते रहे। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘घुसपैठिया’ कह दिया, जिसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता पर हमला बोला और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘घुसपैठिया’ बता दिया। जोशी ने कहा कि उन्हें यह कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस का नेतृत्व एक ‘घुसपैठिए’ द्वारा किया जा रहा है।
पीएम मोदी और शाह पर की गई अपनी टिप्पणी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्टीकरण की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होती है, तो वह माफी मांग लेंगे।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी विश्व प्रसिद्ध नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगनी चाहिए।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी चौधरी के इस बयान पर पलटवार किया और कहा ,’उनकी अक्ल में कुछ पेंच हिला हुआ है।’ सीएम खट्टर के अलावा भाजपा के कई नेताओं ने अधीर रंजन चौधरी के बयान की आलोचना की। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने तो यहां तक कह दिया कि अधीर रंजन का दिमाग सड़ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को इलाज के लिए भेजा जाना चाहिए ताकि अच्छे से इलाज होने के बाद वह संसद के सत्र में वापस आ सकें।