लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ की सरकार से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुश नहीं हैं। भले ही सार्वजनिक मंचों से यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते रहे हैं, कल लखनऊ में नज़ारा बिलकुल इसके विपरीत नार आया। दरअसल लखनऊ दौरे पर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान अमित शाह ने योगी सरकार के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की है।
बताया जा रहा है कि शाह ने यूपी के सांसदों और विधायकों को अल्टीमेटम दिया कि उनके खिलाफ क्षेत्र से जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाए। अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम के साथ बैठकर सरकार के कामकाज को ठीक करने की चेतावनी भी दी इस मामले में बहुत ही कड़े तेवर अपनाते हुए उन्होंने कुछ मंत्रियों के कामकाज पर भी नाराजगी जाहिर की।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जिन भी मामलों में उनके खिलाफ शिकायतें आ रही हैं। वे जल्द सारी शिकायतों को दूर करें, वे 15 दिन बाद फिर से यूपी आएंगे, तब ये शिकायतें नहीं आनी चाहिए। दरअसल पिछले दिनों हुए भारत बंद के बाद उत्तर प्रदेश के चार दलित सांसदों ने पीएम मोदी से शिकायत की थी कि सीएम योगी उनकी बातें नहीं सुनते हैं। इसके बाद ही अमित शाह ने लखनऊ का दौरा करने का फैसला लिया था।
आपको बता दें की उन्नाव गैंगरेप मामले में पिछले कुछ दिनों से प्रदेश सरकार पर आरोप लग रहे थे कि वह आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाया जा रहा है। वहीँ शिष्य के साथ दुष्कर्म करने वाले स्वामी चिन्मयानद से भी केस वापिस लिया जा रहा है, जोकि सीएम योगी के गुरुभाई हैं।