नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी नेता के साथ गठबंधन कर के बीजेपी ने गलती की थी। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन की सरकार को ‘सत्ता की लालसा’ बताया है। उन्होंने ने कहा कि तीनों दलों में एक सामान्य विचारधारा नहीं है। शाह ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को अजित पवार या शरद पवार ने नहीं बल्कि शिवसेना ने धोखा दिया, राकांपा ने हमेशा हमारे खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन शिवसेना ने हमें धोखा दिया है।
अस्थिर सरकार मत बनाइएगाः शाह
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड के चुनाव में आज एक ओर बीजेपी है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और विकास के लिए काम करती है। तो दूसरी ओर कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा झारखंड को कुछ नहीं दिया।
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और नरेंद्र मोदी तथा रघुबर दास ने इसे संवारने और आगे ले जाने का काम किया। लोगों से वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा कि जब भी आप वोट देने जाएं तो अस्थिर सरकार मत बनाइएगा। कभी कोई निर्दलीय राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता था, दिल्ली में कांग्रेस को करोड़ों रुपये भेजता रहता था। अस्थिर सरकार से कभी झारखंड का विकास नहीं हुआ।