योगी राज में उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। पुलिस वाले भी सवालों के घेरे में हैं। आलम यह है कि विपक्षी दल के नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के सांसद और विधायक भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।
कौशल किशोर ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोग मेडिकल कराने जाते हैं, गोली मा’र दिया जा रहा है। कई ऐसे मामले मेरे सामने आए हैं, जब मैंने खुद पुलिस वालों की शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। किसी की जमीन पर कब्जा हो रहा है, किसी का पैसा प्रॉपर्टी डीलर ले रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
एक अन्य ट्वीट में सांसद ने कहा, सीतापुर जिले में ज्यादातर थानेदारों की मनमानी के चलते आम लोग परेशान हो रहे हैं। इन लोगों ने सरकार को बदनाम करने का ठेका उठा रखा है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस का कामकाज वसूली पर आधारित है तो पुलिस का भय स्वाभाविक तौर पर खत्म होगा।
बता दें, रविवार को राजधानी में 10 रुपये के विवाद पर एक मछली विक्रेता की दिनदहाड़े बेरह’मी से ह’त्या कर दी गई। वहीं, बीते शनिवार को पीजीआइ थानाक्षेत्र के अवध विहार निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी। हांलाकि, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपित पूूूूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।
कौशल किशोर ने कहा कि लखनऊ पुलिस का रवैया नाकारात्मक है। नकारात्मक रवैये के कारण अपराधी निरंकुश हो गए हैं। ह’त्या और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कौशल किशोर पहले भी लखनऊ पुलिस की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। कौशल किशोर ने ट्वीट कर पुलिस पर निशाना साधा है।