संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में मीडिया पोर्टल न्यूज क्लिक का मुद्दा उठाया गया। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि न्यूज क्लिक को चीन से फंडिंग मिल रही है और ये पोर्टल देश विरोधी है। उन्होंने कहा कि ये वेबसाइट चीन से फंड लेकर देश में सरकार के खिलाफ माहौल बनाती है।
उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि न्यूज क्लिक पर रेड पड़ी थी उसके बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़ा खुलासा किया है। इसमें पता चला है कि न्यूज क्लिक में चीन का पैसा लगा था और ये पैसे कहां-कहां दिए गए थे। उन्होंने कांग्रेस पर चीन के साथ साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि जब चीन में ओलंपिक हुआ तो सोनिया गांधी को बुलाया गया था। 2017 में जब डोकलाम हुआ था तो राहुल गांधी चीन के अधिकारी के साथ बातचीत कर रहे थे।
निशिकांत दुबे ने कहा कि 2005 से 2014 के बीच जब भी कोई संकट आया कांग्रेस को भी चीन से पैसा मिला है। उन्होंने कहा कि NYT रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूज़क्लिक को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ हासिल हुए हैं और यह पैसा कुछ पत्रकारों में बांट दिया गया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि News Click ने गौतम नवलखा को 20.53 लाख ट्रांसफर किए हैं। गौतम नवलखा पर माओवादियों से लिंक का आरोप है। बीजेपी का कहना है कि गौतम नवलखा भीमा-कोरेगांव केस में भी आरोपी है। आरोप है कि News Click की कंपनी ने CPM को भी पैसे दिए।
बता दें कि कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच पिछले दिनों लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस पर मंगलवार (8 अगस्त) से सदन में चर्चा होगी और 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब दे सकते हैं।