नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिं’सा के बाद जेएनयू छात्रों से मिलने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब मुश्किल में पड़ गई हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका को लेकर बहस छिड़ी हुई है, एक तबका उनके इस फैसले की तारीफ कर रहा है। तो वहीं, कुछ यूजर्स और नेताओं ने इसको पब्लिसिटी बताया है। इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों से दीपिका की फिल्म ना देखने की अपील की है।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ‘टु’कड़े-टु’कड़े गैंग’ का समर्थन करने की वजह से लोग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करें।
बिधूड़ी ने कहा कि देश के खिलाफ खड़ा होने वाले लोगों के साथ दिखने की बजाय बॉलीवुड सितारों से फिल्मों के जरिए देश में युवाओं को सकारात्मक संदेश देने की अपेक्षा होती है। पादुकोण मंगलवार को जेएनयू गई थीं और उन्होंने नकाबपोश गुंडों के हमले में घायल छात्र-छात्राओं से मुलाकात की थी।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह लोकतांत्रिक देश है । कोई कलाकार ही क्यों, कोई भी सामान्य व्यक्ति कहीं जा सकता है, अपनी राय रख सकता है । इसमें कोई आपत्ति नहीं, कभी किसी ने आपत्ति की भी नहीं।’’ इस बारे में कई सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का मंत्री भी हूं और प्रवक्ता भी और मैं यह बात कह रहा हूं।
ये भी पढ़े: शहीद अशफाकुल्लाह खां को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, बनाएगी पार्क
दीपिका जेएनयू जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जहां अभिनेत्री के विरोध में खड़े हो गए हैं वहीं दूसरा वर्ग उनके समर्थन में खड़ा है। दीपिका कल शाम 7 बजकर 40 मिनट पर विश्वविद्यालय परिसर पहुंची थीं और उन्होंने वहां चल रही एक जनसभा में हिस्सा लिया था। यह बैठक रविवार को परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले पर बातचीत के लिए जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयूएसयू ने बुलाई थी।