उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं, क्योंकि अब वे वहां की गोरी-गोरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे। विधायक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने पर खुशी मनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुजफ्फरनगर के खतौली में ही बनाया गया।
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसले में जम्मू कश्मी पर बड़ा फैसला लिया। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाते हुए जम्मू कश्मीर से एक राज्य का दर्जा भी वापस ले लिया है। अब वह एक केंद्र शासित प्रदेश है। इसे मुख्य तौर पर दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा जम्मू कश्मीर और दूसरा लद्दाख। सरकार की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक, जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा लेकिन वहां पर विधानसभा होगी। वहीं लद्दाख भी केंद्र शासित होगा लेकिन वहां विधानसभा नहीं होगी।
विधायक बोले- कुछ गलत नहीं कहा: इस मामले में विधायक विक्रम सिंह सैनी से बात की गई तो उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला है। अब कोई भी कश्मीरी लड़की से शादी कर सकता है, कोई मुद्दा नहीं बनेगा। मैंने जो भी कहा, सच कहा है। कश्मीर के लोगों के लिए यह आजादी है। इसी वजह से हमने मंगलवार को जश्न मनाया। अब कश्मीरियों को आजादी मिल गई है।
मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने 370 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मोदीजी ने हम सभी के सपनों को साकार किया है। बीजेपी के जो भी कुंवारे नेता हैं, वे अब कश्मीर जाकर शादी कर सकते हैं, हमें इसमें कोई ऐतराज नहीं है। इतना ही नहीं बीजेपी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं को तो खुश होना चाहिए कि अब वे अब गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं।’