नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ गलत बयानबाजी को लेकर नोटिस जारी करने का फैसला किया है। उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता को लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह के आपत्तिजनक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा की वे उन्हें नोटिस भेजने जा रहे हैं ताकि उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के बारे में उनके असंवेदनशील बयान को लेकर विस्तृत जानकारी मिल सके।
आपको बता दें कि उन्नाव रेप मामले में बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में विवादित बयान देते हुए कहा कि 3 बच्चों की मां के साथ कोई रेप करता है क्या? बीजेपी विधायक के इस विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की काफी आलोचना की जा रही है।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब पीड़िता के साथ ये घटना हुई तो विधायक कुलदीप सिंह सेंगर वहां मौजूद नहीं थे। इसके साथ उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी 3-4 बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता है।
इधर, उन्नाव रेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी विधायक पर उन्नाव के माखी थाने में बुधवार देर रात आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ यूपी सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है।