सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेताओं की ज़ुबान अब इतनी बेलगाम हो चुकी है कि वह खुलेआम उनसे असहमति रखने वालों को बम से उड़ाने की बात करते नज़र आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने धम!की देते हुए कहा कि जो लोग भारत में असु!रक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए विधायक विक्रम सैनी ने कहा, “जो लोग कहते हैं कि वे भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, ड!र लग रहा है उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए। मुझे एक मंत्रालय दे दिया जाए मैं इस तरह के सभी इंसानों को बम से उड़ा दूंगा, किसी को भी नहीं छोड़ूंगा।”

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के बयान पर यूपी कांग्रेस चीफ़ राज बब्बर ने ऐतराज़ जताते हुए विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने कहा कि ठोक दो, विधायक कह रहे हैं बम से उड़ा दो।
विधायक को गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए। वह एक आ!तंकवादी की तरह बात कर रहे हैं। उनके ट्विटर लिंक की जांच की जानी चाहिए।”
बीजेपी विधायक विक्रम सिंह के ब!म से उड़ा देने वाले बयान को बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने बच्चों को लेकर देश में असुरक्षा महसूस करने की बात कही थी। इसके पीछे उन्होंने बुलंदशहर में गो!कशी को लेकर फैली हिं!सा का हवाला दिया था।

उन्होंने कहा था कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के राज में इन दिनों लोगों को कानून अपने हाथों में लेने की खुली छूट मिल गई है। कई इलाक़ों में हमलोग देख रहे हैं कि एक गाय की मौ!त को ज़्यादा अहमियत दी जाती है।
एक पुलिस ऑफ़िसर की मौ!त के बनिस्बत। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के बाद कई संगठनों ने उनका विरोध जाताया था।