PM मोदी लगातार बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की सीख और निर्देश दे रहे हैं लेकिन पार्टी के विधायक शायद इस पर ध्यान नहीं देना चाहते। उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर विवादों में है। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी विधायक हथियारों के साथ ‘मुझको राणा जी माफ करना’ गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वही विधायक हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी के साथ उसकी पिटाई कर दी थी।
वायरल वीडियो में प्रणव चैंपियंन पिस्टल और शराब के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के मुताबिक चैंपियंन डांस करते हुए एक पिस्टल मुंह में दबाकर और दो पिस्टल दोनों में हाथों में लिए हुए हैं। इस दौरान शराब पीते भी वह दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि अपने कुछ समर्थकों के साथ उन्होंने एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने जमकर शराब पी, ठुमके लगाए और हथियार लहराया। हालांकि, यह दावत कब हुई इसकी जानकारी नहीं मिल रही है।
वायरल वीडियो में प्रणव सिंह तमंचों के साथ अपने चमचों संग डांस करते नजर आ रहे हैं, उनके एक हाथ में शराब का गिलास है तो दूसरे हाथ में 4-4 तमंचे, जिनके साथ वो डिस्को करते दिख रहे हैं, बदन पर काली बनियाईन और सफेद पैंट पहने प्रणव सिंह फिल्म ‘करण अर्जुन’ के लोकप्रिय गीत ‘मुझको राणा जी माफ करना गलती से मारे से होई’ पर कमर मटकाते नजर आ रहे हैं, यही नहीं वीडियो में वो अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते दिख रहे हैं।
कहा जा रहा है कि हाल ही में अपने पैर का ऑपरेशन करवा कर अपने घर लौटे प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने कुछ समर्थकों के साथ ये दावत रखी थी, जहां उन्होंने जाम के साथ अपने हथियारों की भरपूर नुमाईश की और अपने आपको ताकतवर दिखाने की कोशिश करते नजर आए, उनके साथ उनके समर्थक भी कुल्हे मटकाते वीडियो में नजर आ रहे हैं।