आम आदमी पार्टी सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में एक कार्यक्रम किया गया। जिसको लेकर बीजेपी का आरोप है कि राजेंद्र गौतम की उपस्थिति में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हुए शपथ ली गई है। बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि इस कृत्य के लिए अरविंद केजरीवाल के मंत्री माफी मांगे।
सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल से मंत्री पद से गौतम की बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने दावा किया कि गौतम की हरकत से हिंदू और बौद्ध समुदाय के बीच दुश्मनी पैदा हो सकती है। इसलिए राजेंद्र पाल गौतम अपने पद से इस्तीफा दें। सूत्रों की मानें तो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजेन्द्र पाल गौतम की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त की है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि दशहरा के मौके पर करोलबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में गौतम ने हजारों लोगों की मौजूदगी में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति ‘अनादर’ दिखाया। उन्होंने कहा, “यह कोई पहली घटना नहीं है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना और उनके प्रति अनादर दिखाना आम आदमी पार्टी के स्वभाव में है।
करोल बाग से ही पार्षद रहे और पूर्व महापौर योगेंद्र चांदोलिया ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी स्वेच्छा से किसी धर्म को अपना सकता है, लेकिन बहुसंख्यक हिंदु समाज के देवी देवताओं के अपमान का अधिकार किसी को नहीं है।