हाल ही में भारत के राज्य केरल में सबरीमाला मंदिर को लेकर हुए विवाद के बाद फैली हिं!सा में हिं!दूवादी संगठनों ने बढ़-चढ़कर उ!ग्र प्रदर्शन किया था। जिसके बाद राज्य की पुलिस द्वारा आरएसएस के दफ्तर पर की गई छापेमारी में कई हथियार बरामद किए गए थे।
अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र में रहने वाले एक बीजेपी नेता की दुकान से भी बड़ी संख्या में ह!थियारों का जखीरा बरामद किया गया है। खबर के मुताबिक मुंबई के डोंबिवली इलाके में बीजेपी पदाधिकारी फैशनेबल वस्तुओं की दुकान चलाता है। लेकिन हाल ही में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में इस दुकान से कई बड़े ह!थियारों को जब्त किया गया है।
आपको बता दें कि इस बीजेपी नेता का नाम धनंजय कुलकर्णी बताया जा रहा है। पुलिस ने धनंजय कुलकर्णी की दुकान से ह!थियार के साथ साथ गो!ला बा!रूद भी जब्त किए हैं।

बताया जा रहा है कि धनंजय कुलकर्णी डोंबिवली में बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं और उनका स्थानीय बीजेपी विधायक के साथ करीबी रिश्ता है। आपको बता दें कि बीजेपी नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान से जब्त किए गए ह!थियारों में तल!वार एयर ग!न फा!इटर चा!कू कुर!हदी और स!रे शामिल हैं।
बीजेपी नेता धनंजय कुलकर्णी की मानपाडा रोड पर तपस्या हाउस ऑफ फैशन नाम की एक दुकान है थाने क्राइम ब्रांच की कल्याण इकाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संजीव जॉन ने बताया है कि छापेमारी के दौरान बीजेपी नेता की दुकान से एयर ग!न 10 त!लवारे 38 प्रेस बटन चा!कू, 25 गं!डासे, 9 खु!करी 3 कु!ल्हाड़ी एक दरां!ती समेत 170 ह!थियार बरामद किए गए हैं।

शहर में बनी इस दुकान से इतना बड़ा हथियार का जखीरा मिलने से खलबली मच गई है. पुलिस ने धनंजय कुलकर्णी को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पूरी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में पूरे भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाने वाला है। जिसके चलते हर तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है।