भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से काफी समय से मोदी सरकार पर ही हमलावर होते नजर आए हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा काफी सक्रिय रहते हैं और मोदी सरकार की किसी भी दीदी या बयान पर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया जरूर जाहिर करते हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को वास्तविक पत्रकारों से सीधे और बिना तैयारी के सवाल जवाब का सामना करने चुनौती दी है।

आपको बता दे नए साल के मौके पर न्यूज़ एजेंसी एनआईए को पीएम मोदी ने 95 मिनट का लंबा इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 जीएसटी नोटबंदी सर्जिकल स्ट्राइक और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार प्रकट किए हैं।
इसके बाद बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के एएनआई को दिए गए इंटरव्यू को पूर्व नियोजित अच्छे से तैयार और अच्छे से शोध और रिहर्सल वाला करार दिया था। हालांकि उन्होंने अपने किसी भी ट्वीट में पीएम मोदी का नाम नहीं लिया है।

इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और ट्वीट में कहा कि “सर, हमने सोमवार शाम को आपके पहले से तैयार (स्क्रिप्टेड), कोरियोग्राफ किया हुआ, अच्छी तरह से अध्ययन किया हुआ और पूर्वाभ्यास के साथ तैयार टीवी इंटरव्यू देखा।
एंकर के प्रति पूरे सम्मान के साथ, वंडर लेडी, स्मिता प्रकाश, क्या यह आपकी छवि को बड़ा करने का समय नहीं था जब एक सक्षम नेता बिना तैयारी के आपके निष्पक्ष सवालों का जवाब देते?”
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी और अपनी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।