जम्मू-कश्मीर में 8 साल की बच्ची के गैंगरेप और हत्या मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता ने अजीबोगरीब बयान दिया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है की इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ नजर आता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चौहान ने कहा है कि कठुआ में जो कुछ हुआ, उसके पीछे पाकिस्तान है। कश्मीर में तो एक पर्सेंट भी हिंदू नहीं हैं।
पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने भारत को बांटने के लिए जय श्रीराम के नारे भी लगाए। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की ओर से चौहान की टिप्पणी पर अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आपको बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची को 10 जनवरी को अगवा कर लिया गया था। जब आसिफा अपने घोड़े को ढूंढ रही थी, तभी आरोपी सांजी राम का भतीजा और उसका एक साथी आसिफा को घोड़े को ढूंढने में मदद की बात कहकर उसे जंगल में ले गए। अगले सात दिनों तक उसे नशीली दवाएं दी गईं।
आसिफा को एक मंदिर में बंद कर उसे ड्रग्स देते रहे और नशे की हालत में उसका बलात्कार करते रहे। उसे भूखा रखा गया और उसके साथ पुलिसवालों समेत कई लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उस बच्ची की हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया गया, ताकि डर पैदा करके इलाके से बकरवाल समुदाय के लोगों को निकाला जा सके। इससे पहले भी कई बार इस समुदाय के लोगों को यहां से निकालने के लिए आवाजें उठ चुकी हैं।