नए साल के मौके पर दुनिया भर में जश्न का माहौल रहा। लेकिन भारत एक ऐसा देश है। जहां पर किसी भी त्योहार के मौके पर कोई ना कोई बड़ा हादसा जरूर हो जाता है। खास तौर पर देश की राजधानी दिल्ली में अप#राध करतार कितना ज्यादा बढ़ चुका है कि इसे कंट्रोल कर पाने में सरकार नाकामयाब नजर आ रही है। अब खबर सामने आई है कि नए साल के जश्न के मौके पर दक्षिणी दिल्ली के एक फार्म हाउस में पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां पर 45 वर्ष की महिला को कथित तौर पर जेडीयू के पूर्व विधायक ने गो#ली मा#र दी है। बताया जा रहा है कि यह महिला पेशे से आर्किटेक्ट है और उनका नाम अर्चना गुप्ता है।
खबर के मुताबिक घायल हुई महिला को वसंत कुंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है जांच में सामने आया है कि बिहार के मुजफ्फरपुर से आने वाले राजू कुमार सिंह जो यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं ने महिला को गोली मारी है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीम ने राजू सिंह को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े इस विधायक पर बिहार में भी 5 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें से दो और ह#त्या की कोशिश और आर एक्ट के साथ जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि राजू सिंह साल 2015 में जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वही गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र भी रह चुका है। इस मामले में बीजेपी विधायक के खिलाफ हत्या की कोशिश और सबूत मिटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी विधायक राजू सिंह और उसके दो भाइयों ने इस पार्टी में 60 लोगों को न्योता दिया था और अब तक पुलिस ने इनमें से 38 मेहमानों से पूछताछ कर ली है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि राजू सिंह ने आधी रात को पिस्तौल निकाल ली और हवाई फायर करने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने दो-तीन शॉट फायर किए जब अर्चना अपने दोस्तों के साथ फ्लोर पर डांस कर रही थी तब उन्हें यह गोली लग गई।