भोपाल। मध्य प्रदेश में एक और बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया था जब भाजपा पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने दफ्तर में भीतर घुसकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (सीएमओ) के साथ मारपीट की, इस मारपीट में सीएमओ को सिर में चोट आई थी, जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने सीएमओ पर जानलेवा हमला करने पर मामला दर्ज करते हुए धारा 353, 332, 294, 506B/34 लगाई है और बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर अमरपाटन न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने जमानत की अर्जी को खारिज करते हुए राम सुशील पटेल को मैहर जेल भेजा दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामनगर परिषद में पीआईसी की बैठक होती, इसके पहले अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ CMO के चेम्बर में घुसकर जमकर मारपीट की जिसमें सीएमओ बुरी तरह घायल हो गए।
लहुलहान हालत में सीएमओ को रामगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक निगम अधिकारी की क्रिकेट के बैट से पिटाई के दो दिन बाद यह दूसरा मामला है जब किसी बीजेपी नेता ने सरकारी अधिकारी पर हमला किया है।
मालूम हो कि इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक निगम अधिकारी की क्रिकेट के बैट से पिटाई का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि प्रदेश में एक और ‘बल्लेबाज नेता’ सामने आए हैं। ये मामला दमोह का है जहां बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल सरकारी कर्मचारी के दफ्तर में किसी मामले की शिकायत करने हाथ में क्रिकेट का बैट लेकर जा पहुंचे।