माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों की वजह से पाकिस्तानी मीडिया में ख़ुशी की लहर है।
माकपा महासचिव ने कहा कि बीजेपी अपने चुनावी स्वार्थ के लिए भारतीय वायुसेना की जांबाज़ी का दुरुप्योग कर रही है। वह भारतीय वायुसेना की बहादुरी को अपनी बहादुरी बता रही है। बीजेपी का कहना है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब सिर्फ मोदी सरकार ही दे सकती है, कांग्रेस या कोई और दल ऐसा नहीं कर सकते। जबकि यह काम तो वायुसेना ने किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी एयर स्ट्राइक का इस्तेमाल वोट बटोरने के लिए कर रही है और पाकिस्तान के नाम पर लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है। येचुरी ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि 22 दलों द्वारा जारी किए गए बयान के बाद पाकिस्तान में ख़ुशी की लहर है।
बता दें कि विपक्ष ने एकजुट होकर इस मामले का राजनीतिकरण न करने की अपील करते हुए एक बयान जारी किया था। विपक्ष ने मांग की थी कि यह जंग आतंकवाद के ख़िलाफ लड़ी जाए न कि कश्मीरियों और एक समुदाय विशेष के खिलाफ़।
माकपा महासचिव ने कहा कि अमित शाह और येदुरप्पा जैसे बीजेपी के नेता भावनाएं भड़काकर एयर स्ट्राइक का इस्तेमाल वोट बटोरने के लिए कर रहे हैं, जो कि देशहित में नहीं है। यह देश की एकता और अखंडता के लिए नुकसानदे है। बीजेपी को देशहित के लिए इस तरह की राजनीति बंद करनी चाहिए।
इससे पहले एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, “तीन दिन बाद अगर मैंने पाकिस्तानी मीडिया के चेहरे पर हंसी देखी है, तो वो हमारे देश के 22 दलों द्वारा पारित प्रस्ताव के बाद देखी है। इससे ज्यादा गलत बात और क्या होगी? बड़ा सवाल है कि 26/11 के आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने क्या किया? 10 साल बातचीत से क्या हालात सुधर गये? एक के बाद एक घटनाएं होती रहीं और ये बातचीत करते रहे”।