पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त किए गए। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
बता दें कि कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्याग पत्र में शेरगिल ने कई सवाल भी उठाए थे। उन्होंने इस्तीफे में लिखा था कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।
भाजपा की तरफ से जारी संगठनात्मक नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ के अलावा राणा गुरमीत सोढ़ी और मनोरंजन कालिया को विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया है। इसके साथ ही युवा नेता जयवीर शेरगिल को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
कैप्टन ने पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था और पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से एक पार्टी की स्थापना की थी। लेकिन विधानसभा चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। वो खुद अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट हार गए। चुनावी हार झेलने के कुछ महीनों बाद कैप्टन ने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर लिया था। बीजेपी कैप्टन के बहाने सिखों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश करेगी।