रामपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती और सपाध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को रामपुर में एक और संयुक्त रैली की। बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन प्रत्याशी आजम खां के समर्थन में रामपुर की जनता से वोट मांगे। मायावती ने कहा कि, आजम खान के खिलाफ धिनौने हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं। इस भीड़ और जोश को देखकर लग रहा है कि जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने वाले आज़म खान जी यहाँ से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे, चाहे भाजपाई कितने भी हथकंडे क्यों न इस्तेमाल कर लें।
मायावती ने कहा कि, बीजेपी RSS को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, मुरादाबाद में भी महागठबंधन को महाजीत मिलेगी। छोट-बड़ें सभी बीजेपी के चौकीदारो की हार होगी, बीजेपी को इस बार कामयाबी नहीं मिलेगी। चौकीदार कितनी भी ताकत लगा दे उन्हें जीत हासिल नहीं होगी। बीजेपी इसबार केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी , उन्होंने एक चौथाई काम भी नहीं किया है, देश के किसान आज केंद्र सरकार से दुखी है। 2014 में बीजेपी ने झूठे वादे किए। बीजेपी की सोच सांप्रदायिक है और पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है।
आवारा पशुओं के मुद्दों को उठाते हुए मायावती ने कहा कि, भाजपा द्वारा छोड़े गए आवारा जानवरों ने किसानों का जीवन और भी तबाह कर दिया है। लोग परेशान हैं। सरकार इसके लिए कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि, आज भी सरकारी नौकरियों व पदोन्नति में आरक्षण रुका हुआ है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। वह भी उनका जुमला निकला। निचली जाति के लोगों का उत्पीड़न और शोषण आज भी नहीं थमा। इनके खिलाफ हो रहे जुल्म अपने चरम पर हैं।