सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तेलंगाना में BRS की खम्मम रैली से मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा शामिल होंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के पास महज 399 दिन ही बचे हैं। अगर हम सब साथ खड़े होंगे तो उन्हें हटा दिया जाएगा। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने ग्लोबल इनेस्टर्स समिट को धोखा बताया। अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी का कोई फायदा नहीं हो रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण हो गया है। इससे शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, वहीं बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की शुरुआत दक्षिण से हुई है। अखिलेश यादव ने तेलंगाना की जनता से अपील की कि आप बीजेपी को राज्य से बाहर करें। इसके बाद हम यूपी से भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सभी मूल भाषाओं को दरकिनार कर हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होने वाले अखिलेश यादव के हैदराबाद जाने को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। अखिलेश यादव पहले भी केसीआर, शरद पवार और ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री का उम्मदीवार बता चुके हैं।