मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती ने भगवान राम और हनुमान की भक्ति पर एक बड़ा बयान दिया है। BJP नेता ने कहा कि भगवान राम और हनुमान पर भाजपा का कॉपीराइट नहीं है, भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है।
उमा भारती से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, हम कभी भी यह भ्रम ना पालें कि सारा हिंदू समाज हमारा वोटर होगा। नहीं हो सकता है। उनकी अपनी आस्था होगी। क्या सारा हिंदू समाज हमारा वोटर है। भले ही हमने राम मंदिर का निर्माण किया हो। हिमाचल में हम नहीं जीत पाए तो क्या वे अहिंदू थे जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। आप किसी धर्म, किसी जाति, किसी मत, किसी व्यक्ति को बंधक नहीं बना सकते हैं, जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यही बात मोदी जी ने भी कही।
उमा भारती राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने के सलमान खुर्शीद के बयान पर तंज कसा कि ‘खुर्शीद ऐसी तुलना कर खुद अपने आपको और बेचारे राहुल को’ हंसी का पात्र बना रहे है। भगवान राम की किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है।
उमा भारती ने इस दौरान मंत्री ऊषा ठाकुर और प्रज्ञा सिंह के बयान का भी समर्थन किया। उनका कहना था कि शस्त्र रखना गलत नहीं है बल्कि हिंसक विचार रखना गलत है। उमा भारती विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने छिंदवाड़ा पहुंची थीं। इस दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उमा भारती ने कहा कि उनका छिंदवाड़ा से गहरा लगाव है,पहले भी वह जाम सावली मंदिर आती थीं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से राज्य में हनुमान मंदिर बनवाए जाने के सवाल पर उन्होंने यह बयान दिया। वह शराबबंदी की मांग को लेकर शिवराज सिंह चौहान की अगुआई वाली राज्य सरकार को भी घेर रही हैं। मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर हाल ही में शराब के ठेके पर पत्थर फेंकने को लेकर भी उमा भारती ने सुर्खियां बटोरी थीं।