लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसदों और विधायकों की अपनी ही पार्टी से नाराज़गी बढ़ती नज़र आ रही है। बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले, छोटेलाल और अशोक दोहरे दलित उत्पीड़न के मामले पर सीएम योगी को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। अब देवरिया के बरहज से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने सीएम योगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीडिया से बात करते हुए सुरेश तिवारी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक की नहीं सुनते। अगर किसी अधिकारी की शिकायत करो, तो सीएम कहते हैं कि राजनीति छोड़ दो। इस दौरान विधायक ने देवरिया के डीएम सुजीत कुमार और सीडीओ राजेश त्यागी पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद को भी जमकर लताड़ा। बीजेपी विधायक ने कहा कि रुद्रपुर कस्बे में कई स्थानों पर अवैध शराब का धंधा चलता है।
इस शराब के धंधे को राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद का लड़का और उनके गुर्गे चलाते हैं। अभी एक हफ्ते पहले ही मंत्री के गांव लक्ष्मीपुर के बीएसएनल भवन से 52 लाख की शराब पकड़ी गई थी, जिसे पकड़ने वाले दरोगा को मंत्री के दबाव में लाइन हाज़िर कर दिया गया। सुरेश तिवारी बताया कि मैंने डीएम को छह बार फोन किया लेकिन एक बार भी फोन नहीं उठा। सीडीओ भी सुनवाई नहीं कर रहे।
अभी दो दिन पहले 35 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है लेकिन देवरिया के भ्रष्ट डीएम और सीडीओ का तबादला नहीं हुआ। डीएम के बारे में मैंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर कहा जाता है कि राजनीति छोड़ दो। ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी कई सांसद और विधायक योगी आदित्य नाथ से नाराजगी जता चुके हैं।
कुछ सांसदों ओर विधायकों ने सीएम योगी की शिकायत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठियां भी लिखी हैं। विधायकों और सांसदों के अलावा सरकार के ही कबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं।