बीजेपी पर एक ऐसी कंपनी से चंदा लेने के आरोप लग रहे हैं, जिस पर ‘टेरर फंडिंग’ के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है। पार्टी पर ये आरोप न्यूज वेबसाइट द वायर की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद लग रहे हैं।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को जो वित्तीय जानकारी दी है, उसके मुताबिक आरकेडब्ल्यू डिवेलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी ने 2014-2015 में पार्टी को 10 करोड़ रुपये का चंदा दिया था।
बता दें कि इक़बाल मेमन 1993 के मुंबई धमाकों के मुख्य अभियुक्त दाऊद इब्राहिम का नज़दीकी तो है ही, धमाकों में उसका नाम भी आया था। ईडी इस मामले की जाँच कर रही है कि क्या आरकेडब्लू का लेनदेन टेरर फन्डिंग की जद में आता है। कंपनी के निदेशक रंजीत बिंद्रा को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। यह कहा गया था कि बिंद्रा ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने इक़बाल मिर्ची से सौदा किया था।
आरकेडब्लू डेवलपर्स के एक निदेशक प्लैसिड जेकब नरोन्हा भी थे। वह एक दूसरी कंपनी दर्शन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के भी निदेशक थे। इस कंपनी ने 2016-17 में 7.50 करोड़ रुपए बीजेपी को दिए थे।
विपक्ष ने की आलोचना
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, ”चंदा लेने में भाजपा का कमाल- करोड़ों का चंदा एक ऐसी कम्पनी से लिया जिस पर दाऊद इब्राहिम के साथी आतंकी इक़बाल मिर्ची की संपत्ति की ख़रीद-बेच की साँठ-गाँठ का इल्ज़ाम है।” उन्होंने सवाल किया, ”क्या यही है झूठा राष्ट्रवाद ? क्या यह देशद्रोह नहीं है?
सपा के प्रवक्ता राजीव राय ने लिखा है, भाजपा के चंदे के धंधे की खुली पोल, भाजपा आतंकवादियों की कंपनी से लेती है चंदा।’