असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के दाढ़ी की तुलना ईराक के सद्दाम हुसैन से करने को लेकर सफाई दी है। सरमा ने कहा- मैंने राहुल गांधी के लुक के बारे में कुछ नहीं कहा। मैंने बस इतना कहा कि अभी अगर आपको सद्दाम के साथ बैठा दें तो एक जैसा लगेगा। लेकिन अगर आप अपनी दाढ़ी मुंडवाएंगे तो आप नेहरू की तरह दिखने लगेंगे।
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, मैंने किस शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि, देखते-देखते आपका चेहरा और सद्दाम हुसैन का चेहरा, अगर आप एक साथ बैठा दें तो एक जैसा लगेगा। लेकिन आप थोड़ा दाढ़ी काटवा ले तो आप नेहरू जैसे दिखाई देंगे। ये अच्छा एडवाइस है इसमें बुरा क्या है।
दरअसल, गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान बीते दिनों हिमंत ने कहा था कि राहुल जी आपका चेहरा ऐसा हो जिसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल दिखाई दें। ऐसा नहीं जिसमें आप सद्दाम हुसैन जैसा नजर आएं। वहीं, हिमंत बिस्व सरमा के बयान को लेकर कांग्रेस की और से काफी विरोध किया गया था। बता दें, बीजेपी में शामिल होने से पहले हिमंत कांग्रेस नेता रह चुके थे। लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी जॉइन कर ली थी।