नई दिल्ली : इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई, पिछले साल 29 अप्रैल को दुनिया से विदा लेने वाले इरफान खान का आज 7 जनवरी को जन्मदिन है.
इरफान खान ने ग्लोबल सिनेमा में अपनी एक खास पहचान बनाई हैं, अपने अभिनय कौशल से नई पीढ़ी को प्रभावित करने वाले इरफान काफी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनके काम की यादें लोगों के दिलो दिमाग में लंबे समय तक ताजा रहेंगीं.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : चर्चा करने का नाटक कर रही मोदी सरकार : शिवसेना
राजकपूर के बाद हिंदी सिनेमा के वे ऐसे दूसरे एक्टर थे, जो संवाद से ज्यादा असर अपनी आंखों से पैदा करते थे, यह उनकी आंखें ही थीं जो पर्दे पर उनको तब भी महसूस कराती थीं, जब वे संवाद नहीं बोल रहे होते थे.
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी को राजस्थान के टोंक में हुआ था, इरफान खान ने जैसे पर्दे पर तो अपनी दमदार एक्टिंग से सबको अपना मुरीद बनाया, वैसे ही वह अपनी जिंदगी को लेकर काफी क्लीयर थे, इरफान खान ने अपने नाम के पीछे से ‘खान’ शब्द हटा लिया था.
इरफान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं इरफान हूं, सिर्फ इरफान, मैंने कुछ समय पहले से अपने नाम से ‘खान’ हटा लिया है.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
दरअसल मैं अपने धर्म, अपने सरनेम या अपनी ऐसी किसी चीज की वजह से पहचाना जाना नहीं चाहता, मैं अपने पूर्वजों के काम की वजह से पहचान बनाना नहीं चाहता.’
इरफान खान का असली नाम साहबजादे इरफान अली खान था और उन्हें अपने नाम ने दो काफी पसंद थे.
क्योंकि इसमें जीभ मुड़ती है, इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी अपना नाम सिर्फ इरफान ही लिखा है.
इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो ‘चाणक्य’ और ‘चंद्रकांता’ से की थी, किरदार को जीने की शानदार क्षमता के साथ बेजोड़ अभिनय कौशल ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई थी.
‘सलाम बॉम्बे’ इरफान की पहली बॉलीवुड फिल्म थी लेकिन उनकी भूमिका को फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
करियर में बड़ा ब्रेक ‘रोग’ फिल्म से आया जहां से उन्हें खूब प्रशंसा मिलनी शुरू हुई, कुछ ही समय में इरफान की दुनियाभर के दर्शकों की ओर से सराहा जाने लगा.
‘ये साली जिंदगी’, ‘पीकू’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों में इरफान ने अपनी एक्टिंग के हर रंग को दिखाया था.