सीवान: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की हत्या मामले में गवाह श्याम बाबू नाम के एक शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावर ने इस घटना को सीवान में ही अंजाम दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. यूसुफ हत्याकांड मामले में श्याम बाबू अहम गवाह थे।
बता दें, सीवान जिले में इसी साल 2 फरवरी, शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने यूसुफ के सीने में करीब से गोली मारी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युसूफ शहाबुद्दीन के बेटे और चचेरे भाई मोहम्मद ओसामा का करीबी था।
शूटर पर लगा था यूसुफ की हत्या का आरोप
युसूफ की हत्या का आरोप शहाबुद्दीन के शूटर रहे मोहम्मद कैफ पर लगा था। युसूफ हत्याकांड में सीवान की सीजेएम कोर्ट ने मोहम्मद कैफ सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया था। मोहम्मद कैफ का नाम पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में भी आया था।
शहाबुद्दीन की पत्नी सीवान से हैं उम्मीदवार
इससे पहले पुलिस ने इस्माइल और मकबूल नाम के दो आरोपियों के घर पर छापेमारी कर दोनों के घर से एक देशी कट्टा तमंचा किया था। यूसुफ को आखिरी बार इन्हीं दोनों आरोपियों के साथ पार्टी करते देखे जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
बता दें कि शहाबुद्दीन पर कई गंभीर केस चल रहे हैं और वो तिहड़ जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी हिना मौजूदा चुनाव में राजद के टिकट पर सीवान से उम्मीदवार हैं।
मालूम हो कि शहाबुद्दीन एक ऐसा नाम है जिसे बिहार में हर कोई जानता है। मोहम्मद शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई 1967 को सीवान जिले के प्रतापपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा बिहार से ही पूरी की थी। राजनीति में एमए और पीएचडी करने वाले शहाबुद्दीन ने हिना शहाब से शादी की थी। उनका एक बेटा और दो बेटी हैं। शहाबुद्दीन ने कॉलेज से ही राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। किसी फिल्मी किरदार से दिखने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन की कहानी भी फिल्मी सी लगती है। उन्होंने कुछ ही वर्षों में राजनीति में काफी नाम कमाया।