नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने शु्क्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में विफल साबित हुई है।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
तेज प्रताप यादव आज यहां समस्तीपुर के सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की लचर व्यवस्था के कारण कोरोना मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार आज भी मरीजों को आक्सीजन एवं दवाएं सही से उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में कोरोना मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ‘लालू की रसोई’ के माध्यम से भोजन एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है।इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाद में यादव ने अपने निवार्चन क्षेत्र समस्तीपुर जिले के हसनपुर का भी दौरा किया।