नई दिल्ली: बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है, सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते होने वाला है, वीकेंड का वार में बिग बॉस में एंटरटेनमेंट का डोज डबल हो गया, शो में मिथुन चक्रवर्ती, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया आए थे।
जिनके साथ सलमान खान ने स्टेज पर ढेर सारी मस्ती की, भारती और हर्ष जब भी स्टेज पर आते हैं तब ऐसा होता ही नहीं है कि कोई भी हंसी से लोट-पोट ना हो, बिग बॉस के वीकेंड के वार में भी ये ही हुआ।
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया अपने शो हुनरबाज को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस में आए थे, दोनों इस शो को होस्ट कर रहे हैं, हुनरबाज को मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा जज कर रहे हैं, प्रमोशन के दौरान भारती से सलमान खान से ऐसा सवाल पूछा कि हर कोई चौंक गया।
जब भारती और हर्ष अपने शो के प्रमोशन के लिए आए तो सलमान खान कहते हैं कि ये दोनों हर जगह मिल जाते हैं, सलमान कहते हैं कि सब जगह हैं ये लोग, ओमनीप्रिसेंट हैं, सलमान की इस बात पर भारती रिएक्ट करती हैं, वह कहती हैं कि पहली बार देखा है कि इतने बड़े सुपरस्टार हम लोगों से जैलेस हो रहे हैं।
भारती कहा कि सर हमारे चेक पर सिर्फ पांच जीरो होते हैं और आपके चेक पर 15 से ज्यादा होते हैं, भारती की बात में हर्ष एड करते हुए कहते हैं कि सर के चेक से बाहर जा रहे होते हैं जीरो।
भारती सिंह बाद में सलमान खान के हार्डवर्क की तारीफ करती हैं, वह कहती हैं कि सलमान पूरे वीकेंड के वार के एपिसोड में खड़े रहते हैं, उन जजेस की तरह नहीं जो बैठकर शो एंजॉय करते हैं, इस बात का मजाक उड़ाते हुए भारती कहती हैं कि सलमान खान को खड़े होने की इतनी आदत हो गई है कि वह जब सोते हैं तब भी खड़े रहते हैं।
बिग बॉस 15 की बात करें तो 30 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई में से एक कोई इस ट्रॉफी को लेकर जाएगा।