नई दिल्ली : बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई, सलमान खान काफी गुस्से में दिखाई दिए.
उन्होंने कहा कि घर में हर कोई लोगों के इमोशन को एक्टिंग और कंटेंट बता रहा है, सभी कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के गुस्से का सामना किया, सलमान ने पूरे एपिसोड में कंटेंट बनाम रियलिटी के मुद्दे पर बात की.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में 75 पूर्व नौकरशाहों का मोदी सरकार को खुला पत्र
लेकिन इन कंटेस्टेंट्स के बीच एक शख्स ऐसा रहा, जिसने अपने व्यवहार से सबको खुश किया, जिसके अंदर सिंपैथी का रियल इमोशन सबके लिए एक समान दिखा, ये शख्स और कई नहीं बल्कि राहुल वैद्य हैं.
सलमान खान ने शो में सबसे शालीनता और दिमाग से काम लेने के लिए राहुल की सराहना की, उन्होंने कहा कि शो में राहुल ही ऐसे कंटेस्टेंट रहे जिनके सोच और विचार एकदम स्पष्ट दिखाई दिए.
सलमान ने हर कंटेस्टेंट्स के दुख और सुख में साथ खड़े होने के लिए राहुल की तारीफें की, उन्होंने राहुल से कहा हमदर्दी का असली इमोशन आप में देखने को मिला इस पूरे सीजन में.
उन्होंने कहा कि राहुल राखी, अली और देवोलीना और यहां तक कि एक मुद्दे पर रुबीना के साथ भी खड़े दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
सलमान खान ने राहुल से पूछा कि टास्क के दौरान राखी ने अपने पर्सनल खुलासे के बारे में जो बताया, उसके बारे में क्या सोचते हैं?
इस पर राहुल ने सलमान से कहा कि वह भूल गए थे कि राखी उन्हें ये बातें टास्क के दौरान बता रही हैं क्योंकि यह उनके दुखदायी सीक्रेट और उस पल की की गंभीरता थी.
इसके बाद उन्हें राखी के साथ इस सॉफ्ट व्यवहार के लिए कई कंटेस्टेंट्स से खरी खोटी सुनने को मिला, राहुल ने कहा मुझे सुनने को मिला कि मैं अपना थूका हुआ चाट रहा हूं.