नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की 542 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतगणना हो रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी इस समय 288 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 51 सीटों पर आगे है। साल 2014 के बाद ये दूसरी बार है कि जब बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। इस बीच लेफ्ट के लिए ये चुनाव बुरी खबर लेकर आ रहे हैं। लेफ्ट का इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में सूपड़ा साफ होता नजर होता आ रहा है। वहीं केरल में इस समय लेफ्ट की सरकार हैं।
केरल में लेफ्ट को बड़ी हार मिलती दिख रही है। वहां कांग्रेस 16 सीटों में आगे चल रही है। राहुल गांधी खुद वायनाड लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। तमिलाडु में लेफ्ट पार्टियां जरूर चार सीटों पर आगे चल रही है। सीपीएम, सीपीआई दोनों यहां दो-दो सीटों पर आगे चल रही हैं।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी-टीएमसी में टक्कर
पश्चिम बंगाल में इस बार मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार पिछले बार से खराब दिख रहा है। रुझानों के मुताबिक टीएमसी 24 सीटों पर और बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है। पिछले चुनाव में टीएमसी को 34, कांग्रेस को 4 और लेफ्ट और बीजेपी को 2-2 सीट मिली थी। त्रिपुरा में पिछली बार सीपीएम को एक सीट मिली थी। इस बार वो यहां भी पिछड़ रही है। केरल में 2014 में सीपीएम को 4 और सीपीआई को एक सीट मिली थी।
वोटों की गिनती की बात करें तो शुरू से ही बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है। यूपी में बीजेपी महागठबंधन की चुनौती से काफी हद तक निपटती दिखाई दे रही है। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो आज पहली बार यूपीए ने 100 के आंकड़े को पार किया। जिसमें कांग्रेस 61 सीटों पर आगे चल रही है। लेकिन कांग्रेस के लिए बुरी खबर ये है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से पीछे चल रहे हैं। यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं। हालांकि राहुल वायनाड से आगे चल रहे हैं।