इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों से पहले कर्नाटक कांग्रेस ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सत्ता में आने पर कर्नाटक में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। बेलागवी जिले के चिक्कोडी में आयोजित प्रजाध्वनी यात्रा में, कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को देश की “सबसे भ्रष्ट सरकार” बताया।
पार्टी नेताओं ने कहा कि इस समय राज्य में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, हर चीज महंगी हो रही है। ऐसे में जनता को पूरा हक है कि उसे ऐसी सरकार मिले जो उसके हितों के बारे में सोचे, उन्हें सोचकर ही कोई योजना बनाए।
इस ऐलान के बारे में प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि अपनी पहली गारंटी के जरिए 200 यूनिट बिलजी हर घर को दी जाएगी, ये गारंटी ही बताती है कि हम हर घर को रोशन करने का काम करेंगे।आगे डी के शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक को देश की भ्रष्ट राजधानी में बदलने के लिए बोम्मई सरकार जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि राज्य की भलाई और उन्नति के लिए इस सरकार को हटाना जरूरी है। सरकार पर ‘बी रिपोर्ट सरकार’ होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को बचाने के लिए जांच पूरी होने से पहले ही क्लीन चिट दे दी जाती है।
विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि हर महीने 200 यूनिट निशुल्क बिजली सिर्फ दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका लाभ राज्य के हर घर को दिया जाएगा।