अकाली दल को बड़ा झटका ,मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी मे शामिल
नयी दिल्ली 01 दिसम्बर । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सरसा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
इधर बुधवार को श्री सरसा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजिंदर सिंह शेखावत और पंजाब भाजपा प्रभारी दशीनत गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सरसा ने कहा, “मैं भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नाडा और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
ये भी देखें:कमर्शियल गैस सिलिंडर और महंगा, कांग्रेस का तीखा हमला
पंजाब के चुनाव प्रभारी श्री शेखावत ने कहा, “उत्तर भारत की राजनीति में जो चेहरा दिमाग में आता है वह श्रीमान सरसा का है। भाजपा परिवार में उनका स्वागत है। इसका फायदा पंजाब चुनाव को मिलेगा। ”
ये भी देखें:जरूरतमंदों की मदद करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी : राम दास अठावलऐ
इस मौके पर प्रधान ने कहा, ‘आज का दिन बीजेपी के लिए खुशी का दिन है. श्री सरसा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। दिल्ली गुरुद्वारा पर पंधक कमेटी की जिम्मेदारी से मुक्त होकर वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। श्री एनडीए और श्री शाह ने भी उनके लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी दृष्टिकोण से भाजपा श्री सरसा की भागीदारी को पार्टी के लिए लाभकारी मानती है।
बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सरसा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
इधर बुधवार को श्री सरसा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजिंदर सिंह शेखावत और पंजाब भाजपा प्रभारी दशीनत गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।