हिंडनबर्ग विवाद के बीच गौतम अडानी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने बड़ा झटका दिया है। टोटल एनर्जीज ने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में अडानी समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है।
फ्रांसीसी समूह के मुख्य कार्यकारी पैट्रिक पोयाने ने कहा कि अदाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में की गई थी। लेकिन अभी तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। जून 2022 की घोषणा के अनुसार टोटल एनर्जीज को अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 25 प्रतिशत की इक्विटी लेनी थी।
टोटलएनर्जीज के चीफ एग्जीक्यूटिव पैट्रिक पौय्यान ने कंपनी के अर्निंग्स कॉल के दौरान इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जून 2022 में अडानी समूह के साथ इस साझेदारी की घोषणा की गई थी। लेकिन इसे लेकर अबतक कोई कॉंट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं हुआ था। अभी कुछ भी धरातल पर नहीं है।
पौयान ने कहा, बेशक, जब तक हमारे सामने स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक हाइड्रोजन परियोजना पर रोक लगा दी गई है। अडानी ग्रुप में 3.1 अरब डॉलर का निवेश करने वाली टोटल एनर्जीज, अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के लगाए गए आरोपों पर समूह के जरिए जारी ऑडिट जांच के परिणाम आने का इंतजार करेगी।