नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जो लोग जनता से चौकीदार बनने का वादा कर सत्ता में आए, वो आज तानाशाही कर रहे हैं। गुरुवार को सात दिन तक चली राज्यस्तरीय ‘गांधी विचार यात्रा’ रायपुर में खत्म हुई। यात्रा के खत्म होने पर हुए कार्यक्रम में बघेल ने नाम लिए बिना जमकर नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला।
बघेल ने कहा, काला धन, सांप्रदायिकता और उग्र राष्ट्रवाद का जो घालमेल किया जा रहा है, इसे लोगों को समझना चाहिए। ये गरीब और मेहनतकश लोगों को कमजोर करने की कोशिश है। इस गठजोड़ को बेनकाब किए जाने की जरूरत है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता देते हुए, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने इसे गांधीवादी मॉडल ‘ग्राम स्वराज’ और गाय से जोड़ा है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है, ‘तेंदू पट्टा संग्राहकों का बोनस बढ़ा दिया है, 400 यूनिट तक बिजली के उपयोग के बिलों को आधा कर दिया है। इसके बाद अब सरकार अधिक से अधिक गौशालाओं के निर्माण और गांवों में गरीबों को रियायती राशन उपलब्ध कराने की तैयारी में है।
हालांकि, विपक्ष कांग्रेस सरकार के प्रयासों में राजनीति देख रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, ‘भाजपा ने कभी भी कांग्रेस के विपरीत राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश नहीं की। जो ऐसा करने के लिए मवेशी और गांधी का उपयोग कर रही है। भाजपा के राज्य किसान मोर्चा की प्रमुख पूनम चंद्राकर ने कहा, ‘इन गौशालाओं में गायों के लिए चारे और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गायों की हालत खराब है और राज्य सरकार राजनीति में व्यस्त है।’