नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का गुरुवार को शिलान्यास किया। कमलनाथ ने घोषणा की है कि इस परियोजना का नाम राजा भोज के नाम पर ‘भोज मेट्रो रेल’ होगा। करीब सात हजार करोड़ रुपये की लागत से ये मेट्रो रेल बनेगी। भोपाल में मेट्रो के 27 किमी के दो कॉरिडोर होंगे। इस काम का पहला चरण 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
‘2022 तक पूरा कर देंगे पहली लाइन का काम’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे शहर स्वच्छ हों, स्मार्ट हों इसके साथ यह भी जरूरी है कि परिवर्तन के इस दौर में हम अपनी सोच में भी बदलाव लाएं। हर नागरिक अपने अंदर परिवर्तन लाए और अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।’ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 तक इस परियोजना की पहली लाइन को पूरा कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर बनेंगे।
प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 कि. मी. का होगा, जिसके लिए कुल 28 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अंडरग्राउंड सेक्शन 1.79 कि. मी. का होगा, जिसमें दो स्टेशन बनेंगे। प्रोजेक्ट का पहला भाग दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
भोपाल मध्य क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने परियोजना का नाम ‘भोज मेट्रो’ करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री से पुनर्विचार करने का आग्रह किया और कहा कि इसका नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दिया जाए। कार्यक्रम में मौजूद भोपाल के महापौर और बीजेपी नेता आलोक शर्मा ने भोपाल मेट्रो का नाम ‘भोज मेट्रो’ करने की घोषणा का स्वागत किया।