नई दिल्ली : सीएम ममता ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग से इसकी शिकातय करेंगे और मांग करेंगे कि क्यों ना पीएम का वीजा कैंसिल कर दिया जाए.
सीएम ममता ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बांग्लादेशी कलाकार ने टीएमसी की रैली में हिस्सा लिया तो बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से बात करके उसका वीजा कैंसिल करा दिया, और अब यहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
तो आप बांग्लादेश जाकर एक वर्ग के लोगों का वोट मांग रहे हों, क्योंकि ना आपका वीजा कैंसिल कर दिया जाना चाहिए, इस बारे में टीएमसी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.
सीएम ममता ने कहा कभी तो वे कहते हैं कि ममता बनर्जी ने बांग्लादेश से लोगों को लाकर बंगाल में घुसपैठ कराई है, लेकिन वे वोट मार्केटिंग के लिए खुद ही बांग्लादेश पहुंच गए हैं, यहां चुनाव चल रहे हैं और वे बांग्लादेश जाकर बंगाल पर लेक्चर दे रहे हैं, ये आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव : चार चरण में होंगे पंचायत चुनाव, 15 अप्रैल को होगा पहले दौर का मतदान
बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान के दौरान तीन बजे तक 73,80 लाख में से 70,17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी के खिलाफ बीजेपी ने आक्रामक अभियान चला रखा है और इसका असर वोटिंग प्रतिशत में भी दिख रहा है, अब तक हुए मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.