पटना: बिहार के बेगूसराय में एक मुस्लिम युवक को नाम पूछकर गोली मारने की वारदात सामने आई है। गोली लगने से घायल हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवक वीडियो में अपने साथ हुई पूरी वारदात के बारे में बता रहा है। इस युवक का नाम कासिम है। इस वीडियो को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि हमें पाकिस्तान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है और हम निशाने पर हैं।
मोहम्मद कासिम कुम्भी गांव में एक डिटर्जेंट सेल्समैन है। उसने उसे गोली मारने वाले हमलावर की पहचान राजीव यादव के रूप में की है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में उसने बताया कि उसे गोली मारते समय राजीव शराब के नशे में था। कासिम ने बताया कि उसने मुझे पहले रोका और फिर नाम पूछा। जब मैंने अपना नाम बताया तो उसने कहा कि मुझे पाकिस्तान जाना चाहिए और फिर मुझ पर गोली चला दी। कासिम ने बताया कि उसकी गोली मेरी पीठ में लगी और दोबारा मुझे मारने के लिए उसने बंदूक लोड करनी शुरू की तो मैं उसे धक्का देकर भागा। मेरी मदद करने के लिए कोई नहीं आया। द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।
ओवैसी ने कासिम का वीडियो शेयर कर लिखा कि कासिम ने अपना नाम बताकर अपनी जिंदगी लगभग खो दी थी। लेकिन ये सच है कि मैं डर रहा हूं, ये पागलपन कहां से आता है? ऊपर से। बीजेपी के नेतृत्व ने हमें लगातार पाकिस्तान के साथ जोड़ दिया है. हम उनकी नजर में मानवीय नहीं हैं, हम निशाने पर हैं।
कन्हैया कुमार जो कि बेगुसराय से चुनाव हार गए हैं। उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि बेगूसराय में एक मुस्लिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए गोली मार दी गई। इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे तमाम नेता व उनके राग दरबारी दोषी हैं जो दिन-रात सियासी फ़ायदों के लिए नफ़रत फैलाते हैं। अपराधियों को सज़ा दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।