नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के तीन हफ्ते बाद भी ईवीएम को लेकर सियासत जारी है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर जारी बहस के बीच रायबरेली में बयान दिया था, तो अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ईवीएम को लेकर बड़ा दावा किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने ईवीएम में पहले से ही अपने हिसाब से प्रोग्रामिंग की थी।
ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों से इस सच को सामने लाने के लिए एक टीम बनाने की अपील की। ममता बनर्जी ने कहा, हम कांग्रेस पार्टी से इस संबंध में बात कर चुके हैं, जरूरत पड़ी तो इसके लिए कोर्ट भी जाएंगे और चुनाव में हुई धांधली को चुनौती देंगे। ममता बनर्जी ने बीजेपी के दावे पर हैरानी जताते हुए कहा कि नतीजे आने से पहले लगभग वास्तविक आंकड़ों को लेकर कैसे अनुमान लगाया जा सकता है। दरअसल, चुनाव से पहले भी विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे और ये मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक गया था।
जरूरी हुआ तो जाएंगे कोर्ट- ममता बनर्जी
ईवीएम सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के लोग कैसे दावा कर रहे थे कि पूरे देश में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और बंगाल में 23 सीटें मिलेंगी। एक बांग्ला चैनल को दिए इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने वाम दलों के समर्थकों से बीजेपी में शामिल ना होने को कहा। ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर भी निशाना साधा और कहा कि वे बीजेपी के प्रवक्ता की तरह हैं। बीजेपी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा और उन्होंने ऐसा ही किया।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘उन्होंने (राज्यपाल) ने मुझे बुलाया था लेकिन मैंने कह दिया कि मैं नहीं जा सकती क्योंकि आप राज्यपाल हैं और निर्वाचित सरकार हूं, कानून-व्यवस्था राज्य का मामला है, ये आपका विषय नहीं है।’ पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि राज्यपाल एक कप चाय या शांति बैठक के लिए लोगों को बुला सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसी कारण में पार्टी की तरफ से एक प्रतिनिधि को भेज रही हूं जो वहां जाकर चाय पीकर आ जाएंगे।’