टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पंत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पंत मर्सिडीज कार ड्राइव करके रूड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे जब उनके साथ यह हादसा हुआ।
बता दें कि ऋषभ पंत की कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह कार को कंट्रोल नहीं कर पाए। डिवाइडर से टकराते ही कार करीब 5 से 6 फुट उछल गई और दूसरी ओर सड़क पर दूसरे डिवाइडर से जा टकराई। हरिद्वार मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी जिससे वह हल्की-फुल्की टकराई। हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने ब्रेक मारे और गाड़ी को रोक लिया।
BCCI सचिव जय शाह ने कहा, BCCI पूरी तरह ऋषभ पंत के परिवार वालों और जहां ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, उस अस्पताल के संपर्क में है। ऋषभ पंत को बेस्ट मेडिकल सुविधाएं और इलाज दिलाने का काम चल रहा है। BCCI के मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है। ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है। ऋषभ पंत स्थिर हैं और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। घटना के बाद सारे रुपये सड़क पर बिखरे पड़े थे। वे वहां तड़पते रहे लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऋषभ की मदद करने के बजाय नोट अपनी जेबों में भरने और वीडियो बनाने में मशगूल हो गए।
उनके हादसे से क्रिकेट वर्ल्ड में कोहराम मचा हुआ है। क्रिकेटर से लेकर फैंस तक अपने हीरो की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं दूसरी तरफ क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, राशिद खान, पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, हसन अली समेत पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण से लेकर मोहम्मद शमी, अभिनव मुकुंद, मुनफ पटेल, सूर्यकुमार यादव, और आर अश्विन सहित तमाम लोगों ने पंत की सलामती की दुआ मांगी है।