नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया से सीरीज़ हारने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरूआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग भारत में एक त्योहार की तरह होता है। इस मौके पर पुलवामा पर हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने सीओए से शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद करने की सिफारिश गुहार लगाने का वायदा किया था। इसने सीके खन्ना जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिये 20 करोड़ रूपये दान देने का फैसला किया है।
इस हमले में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। बीसीसीआई के अधिकारी 23 मार्च यानी IPL के पहले दिन भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित करने की योजना बना रहे है और वहीं पर यह राशि सेना को दी जाएगी।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, सीओए द्वारा ‘आर्मी वेल्फेयर फंड’ के लिए 20 करोड़ रूपये देने की मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि पहले से ही यह फैसला ले किया गया था कि आईपीएल के लिये भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिये खर्च किया गया जाएगा। इस राशि को आर्मी वेल्फेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जायेगा।
23 मार्च को चेन्नई में होने वाले शुरुआती मैच में भारत के तीनों सैन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की उपस्थिति में ही आर्मी वेल्फेयर फंड में 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल उद्घाटन समारोह का बजट तकरीबन 15 करोड़ रुपये रहा था। बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर इस राशि को आर्मी वेल्फेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को देगा। बता दें कि शुरुआती मेच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से होने वाला है।
Cheapeast Ordering Isotretinoin Fluconazole Buy Uk cialis vs viagra Slimex Online Confronto Cialis Viagra Levitra
Priligy Efectos cialis canada Costo Di Priligy Cialis Prix Pharmacie Mail Order Stendra 100mg With Free Shipping Fedex Shipping
Side Affects For Amoxicillin viagra Receta Finasteride Comprar Propecia Cialis En Europa
Escitalopram 10 Mg Buy Where Can I Buy Acticin Cats Alergic To Amoxicillin cialis 5 mg best price usa Alli For Sale In Us Online Drugstore Viagra
Zithromax Pak cialis Clomid Sans Ordonnance Pas Cher