नई दिल्ली। शिखर धवन की चोट ने टीम इंडिया के सामने चिंता की कुछ लकीरे उकेर दी हैं। धवन ऐसे समय में चोटिल हुए जब वे फार्म में वापसी कर चुके थे और टीम इंडिया सबसे पुख्ता दावेदार के तौर पर अपना अभियान आगे बढ़ाती हुई दिख रही थी। धवन ने ओवल में हुए पिछले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनको इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी दिया गया था।
इसी मैच में अंगूठे में चोट के कारण धवन को कुछ समय के लिए विश्व कप के मैचों से बाहर बैठना पड़ेगा। शुरुआती आकलन के मुताबिक धवन को पूरी तरह से ठीक होने में तीन सप्ताह का समय भी लग सकता है। इसी बीच बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है कि धवन चोट के बावजूद भारत वापस नहीं आएंगे और टीम के ही साथ विश्व कप में बने रहेंगे। बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक जानकारी एक अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
बीसीसीआई ने कहा, ‘सलामी बल्लेबाज मिस्टर शिखर धवन इस समय बीसीसीआइ की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम मैनजमेंट ने ये निर्णय लिया है कि मिस्टर धवन इंग्लैंड में टीम के साथ मौजूद रहेंगे और उनकी चोट को मैनेजमेंट मॉनिटर करेगा।’ धवन के बाएं अंगूठे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI मुकाबले में (वर्ल्ड कप के 14वें मैच में) चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में एक भी ओवर के लिए फील्डिंग नहीं की थी। काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी। वो दर्द के बावजूद बैटिंग करते रहे।
धवन,टीम इंडिया के बड़े मैच और टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं। उनका चोटिल हो जाना भारतीय टीम को एक ऐसा झटका है जिसकी भरपाई शायद थोड़ी मुश्किल दिख रही है। धवन ने वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले कुल 20 मुकाबलों में 1638 रन बनाए हैं। इन रनों को बनाने के दौरान टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। धवन का इस दौरान औसत 65.15 और स्ट्राइक रेट 98.25 का रहा है। वर्ल्ड कप के 10 मैचों में धवन ने 53.70 की औसत और 94.21 की औसत से 537 रन बनाए हैं।