नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ और राजधानी लखनऊ में हुए उग्र प्रदर्शनों की चिंगारी पूर्वांचल के मऊ जिले तक पहुंच गई है। मऊ जिले में सोमवार को नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।
मिर्जाहादीपुरा चौक पर मीडिया कर्मियों की बाइक समेत अन्य लोगों के भी आठ वाहन फूंक दिए। पुलिस के बल प्रयोग पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़कर लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इसके बाद पथराव होने पर पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग करके भीड़ को खदेड़ा। कर्फ्यू लगाने चेतावनी देते हुए लोगों को उनके घरों की ओर भेजा जा सका।
मऊ जिले में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच डीएम, एसएसपी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पड़ोसी जिलों से भारी संख्या में पुलिस, आरएएफ और पीएसी के जवानों को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के दक्षिणटोला थाने की दीवारें उपद्रवियों ने गिरा दीं। साथ ही थाने में रखी बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
वहीं, जामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में भोपाल के छात्र भी उतर गए हैं। भोपाल के इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
नागरिकता कानून के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया है। बीएचयू के गेट पर एबीवीपी और विरोध करने वाले छात्र आमने-सामने हैं। सीएम और पीएम के खिलाफ़ नारे लागाने के कारण एबीवीपी के छात्रों में आक्रोश है। पुलिस और एबीवीपी के छात्रों में धक्का मुक्की हुई है। पुलिस ने एबीवीपी छात्रों और प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग किया।