नई दिल्ली : बटला हाउस एनकाउन्टर मामले को लेकर आज रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मंत्री सलमान खुर्शीद और दिग्विजय सिंह सरीखे नेता ने बटला हाउस मामले में देश को बहकाने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पी चिदंबरम ने कहा मैंने हमेशा इसे आ’तंकी हमला बताया था, जिसमें पुलिस ऑफिसर शर्मा की जान गई थी, उस समय के अखबारों को पढ़िए, यहां तक कि कुछ अन्य नेताओं के इसपर दिए गए अलग बयानों से मैं इत्तेफाक भी नहीं रखता था, रविशंकर प्रसाद बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले उस समय के अखबारों में मेरे बयान पढ़ लें.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पार्टी के कोई नेता, चाहे कितने भी वरिष्ठ हो, अगर किसी घटनास्थल पर जा कर उन्होंने जो महसूस किया, वो कहा हो तो वो कांग्रेस पार्टी की राय नहीं हो जाती, पार्टी ने कभी ऐसा नहीं कहा.
ये भी पढ़ें : लेख : मिथुन कोबरा हैं, किसान आतंक’वादी हैं, दीदी की स्कूटी गिर जाएगी : रवीश कुमार
चिदंबरम जी ने भी स्पष्ट कर दिया, तो मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं, आतंक’वाद के खिलाफ गांधी परिवार का रुख हर कोई जानता है, गांधी परिवार ने आतंक’वाद के हाथों अपने सदस्य खोए हैं, अब बीजेपी हमें आतंक’वाद के खिलाफ लड़ाई का सबक सिखाएगी?