नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं उसपर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोहन भागवत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति चिंताजनक है।
भागवत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह हत्यारों का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है, क्या अपने आप हो रहा है। सरकार और प्रशासन हत्यारों को अपना पूरा समर्थन दे रहा है। एक गुट के लोगों को मारा जा रहा है, लेकिन किसी को भी यह नहीं पता है कि हत्यारे किस गुट के हैं।भागवत ने यह बयान संघ शिक्षा वर्ग की तीसरी वर्षगांठ के कार्यक्रम के समापन समारोह में दिया है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद मोहन भागवत का यह पहला सार्वजनिक भाषण है। इस दौरान भागवत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में हिंसा को रोकना चाहिए, साथ ही इस तरह की घटनाओं को देश के किसी भी राज्य में नहीं होने देना चाहिए। ममता बनर्जी को अब हिंसा रोक देनी चाहिए, चुनाव समाप्त हो चुके हैं। देश आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है, लेकिन कुछ ताकतें देश के विकास को रोकना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, ‘सामान्य व्यक्ति नासमझ हो सकता है, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर सकता है। लेकिन राज्य के राजा का यह कर्तव्य है कि समाज के हित में राष्ट्र की एकात्मता और अखंडता सुनिश्चित करने वाला व्यवहार वह अपनी दंडशक्ति से स्थापित करे। अगर कोई राजा ऐसा नहीं कर पाता, तो क्या वह राजा कहलाने का हकदार है?’
बता दें कि राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की कई खबरें आई हैं। पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना जिले में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी का झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद खून-खराबे तक पहुंच गया, जिसमें बीजेपी ने अपने पांच कार्यकर्ताओं और टीएमसी ने अपने तीन कार्यकर्ताओं की मौत का दावा किया था।