नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप 2019 में लड़ने वाला प्रदर्शन जारी रखते हुए 26वें मैच में भी संघर्ष का अच्छा जज्बा दिखाया। लेकिन वह अपने बेहद मजबूत विपक्षी ऑस्ट्रेलिया से जीत नहीं सका और बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले में 48 रनों से हार गया। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 382 रनों का विशाल स्कोर दिया था जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 333 रन बनाए। मुश्फिकर रहीम का शतक बांग्लादेशी पारी की खासियत रहा।
इससे पहले डेविड वॉर्नर (161) और उस्मान ख्वाजा (89) की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 382 रन का लक्ष्य रखा है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा सौम्या सरकार ने तीन विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। 20.5 ओवर में कंगारू टीम को कप्तान आरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। सौम्या सरकार ने उन्हें रूबेल हुसैन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। फिंच ने 51 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए वॉर्नर और फिंच के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई।
फिंच के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा ने वॉर्नर के मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। मगर 44.2 ओवर में सौम्या सरकार ने वॉर्नर को रूबैल हुसैन के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। वॉर्नर ने 147 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्के की मदद से 166 रन की धुआंधार पारी खेली। वॉर्नर ने 110 गेंदों में अपना करियर का 16वां शतक पूरा किया। दूसरे विकेट के लिए वॉर्नर और ख्वाजा के बीच 192 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल के रूप में तीसरा झटका लगा। वह 10 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। सौम्या सरकार की गेंद पर रबैल हुसैन ने उन्हें डायरेक्ट थ्रो कर चलता किया। इसी ओवर में सरकार ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया। सरकार ने ख्वाजा को विकेटकीपर मुश्फिकुर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। उस्मान ख्वाजा ने 72 गेदों में 10 चौके की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश की टीम में सौम्या सरकार ने 8 ओवरों में 58 रन देकर 3 विकेट लिए। अगर अंक तालिका की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय 6 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक ले चुकी है और टॉप पर विराजमान है।