कोलकाता: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को डे-नाइट टेस्ट में हराने के साथ इतिहास रच दिया है। भारत ने यह मैच एक पारी और 46 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है। यह विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने लगातार दूसरी घरेलू टेस्ट सीरीज में किसी टीम का सूपड़ा साफ किया है। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था। भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में हुआ पहला मैच भी भारत ने 1 पारी और 130 रनों से बड़े अंतर से जीता था।
उमेश यादव ने इस पारी में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इस पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए। इस टेस्ट मैच की एक खासियत यह भी रही कि भारत के स्पिन गेंदबाज ने मैच के 20 विकेट में से एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया और सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ही अपने नाम किए। इशांत शर्मा को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मैच में 19 विकेट आउट करके इतिहास रच दिया है। तीसरे दिन खेल की शुरुआत बांग्लादेश की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन से की थी और यह टीम 195 रनों पर ढेर हो गई जिसमें उमेश यादव ने पांच और ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। जबकि एक बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ। इस मैच की पहली पारी में भी बांग्लादेश के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए थे। ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने क्रमशः 5 और 3 विकेट लिए थे जबकि दो विकेट मोहम्मद शमी को मिले थे। ईशांत शर्मा को इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच दिया गया है।
यह होम टेस्ट मे भारतीय इतिहास में तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले ईडन गार्डन्स में ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट लिए थे जो उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था। इस मैच में यह रिकॉर्ड टूट गया है।