नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम ने 17 जून को विश्व कप में इतिहास रचने वाली जीत दर्ज कर की है। वेस्टइंडीज की ओर से दिए गए 322 रनों के लक्ष्य को बच्चों का खेल बनाते हुए बांग्लादेश ने केवल 41.3 ओवर में ही स्कोर हासिल कर लिया है और विंडीज को 7 विकेट से धूल चटा दी। यह बांग्लादेश के ODI करियर के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बडी़ जीत है और इस जीत के नायक रहे शाकिब अल हसन और लिटन दास जिन्होंने विश्व कप में बांग्लादेश के लिए अब तक की सबसे बड़ी चौथे विकेट की साझेदारी बनाई।
आपको बता दें कि यह इस विश्व कप में अब तक हुई सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के बीच श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई थी। शाकिब ने इस मैच केवल 99 गेंदों पर 124 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। लिटन दास ने इस मैच में उनका साथ बखूबी निभाया। दास ने 69 गेंदों पर 4 छ्क्के और 8 चौके लगाकर नाबाद 94 रन बनाए। इन दोनों के बीच 189 रनों की अटूट साझेदारी हुई जिसकी बदौलत बांग्लादेश एक ऐसी जीत हासिल करने में कामयाब हो गया जो आने वाले वर्षों तक भी याद की जाएगी
यह शाकिब का इस प्रतियोगिता में यह दूसरा शतक था। शाकिब अब विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके नाम 4 पारियों में 2 शतक और इतने ही अर्धशतक समेत 384 रन हो गए हैं। यह अब तक किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज का विश्व कप में बनाया सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले विश्व कप 2015 में महमदुल्लाह ने 6 मैचों में 365 रन बनाए थे। अभी इस प्रतियोगिता में बांग्लादेश को चार और मैच खेलने हैं ऐसे में यह शाकिब के पास और भी रन करने का सुनहार मौका मौजूद है। इस विश्व कप में अब तक हुई टॉप चार बड़ी भागेदारियों में दो बांग्लादेश की ओर से बनी हैं और दोनों में ही एक छोर पर शाकिब बैटिंग कर रहे थे।