नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी को बांग्लादेश ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। ममता सरकार के प्रभावशाली मुस्लिम चेहरे सिद्दीकुल्लाह चौधरी का कहना है कि उन्होंने 10 दिन पहले ही वीजा के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब हमसे कह दिया गया कि आपको वीजा नहीं दिया जा रहा है।
हालांकि, मंत्री ने दावा किया कि वीजा देने से इनकार के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी उच्चायुक्त का कहना है कि ‘तकनीकी’ वजहों से वीजा देने से इनकार किया गया है।
चौधरी 26 दिसंबर को बांग्लादेश जाना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक उनका दावा है कि इस यात्रा के लिए उन्हें गृहमंत्रालय से एनओसी भी मिल चुका था। खबरों के मुताबिक वे एक मदरसे के शताब्दी समारोह के सिलसिले में बांग्लादेश के सिलहट जाने वाले थे और 31 दिसंबर को उन्हें वापस भी लौटना था।
आपको बता दें कि सिद्दिकउल्ला चौधरी ने रविवार को ध’मकी दी थी कि अगर CAA को फौरन वापस नहीं लिया गया तो जब भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के दौरे पर आएंगे, तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर कदम नहीं रखने दिया जाएगा। CAA के विरोध में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की रैली में उन्होंने कहा, ”अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग उन्हें (शाह को) शहर के हवाई अड्डे के बाहर कदम नहीं रखने देंगे। उन्हें रोकने के लिए हमलोग एक लाख लोगों को वहां जमा कर सकते हैं।”राज्य के पुस्तकालय सेवा मंत्री ने दावा किया कि संगठन का प्रदर्शन लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण होगा।