नई दिल्ली। आईपीएल 2019 सीजन के अपने अंतिम मैच से आरसीबी को जैसा प्रदर्शन करने की जरूरत की, इस टीम ने वैसा ही किया। पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर उनकी मुसीबत काफी ज्यादा बढ़ा दी हैं। इस हार के साथ अब हैदराबाद के 14 मैचों में 12 अंक हैं और यदि राजस्थान रायल्स ने आज (4 मई) के मैच में जीत दर्ज कर ली होती तो इस हार से हैदराबाद का भी सफर समाप्त हो जाता। लेकिन अब इस टीम को 5 मई को होने वाले सीजन के अंतिम लीग मैचों पर निर्भर रहना होगा।
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीमों की बात की जाए तो हैदराबाद की टीम ने एक बदलाव किया। युसूफ पठान की अभिषेक शर्मा की जगह पर वापसी हुई। इसके अलावा आरसीबी ने भी स्वदेश लौट चुके मार्कस स्टोइनिस की जगह पर कोलिन डि ग्रेंडहोम को जगह दी। वहीं सुंदर ने नेगी का स्थान लिया है जबकि क्लासेन की जगह पर शिरमोन हेटमायर का मौका मिला।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 6 विकेट खोकर 4 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत निराशाजनक रही। महज 1 रन के स्कोर पर पार्थिव पटेल (0) के रूप में मेजबान टीम बैंगलोर को पहला झटका लगा। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पटेल को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया। इसके कुछ ही देर के बाद कप्तान विराट कोहली (16) भी चलते बने। कोहली को खलील अहमद ने विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच आउट कराकर बैंगलोर को दूसरा झटका दिया।
यहां से गुरकिरत सिंह मान और शिमरोन हेयमेयर की जोड़ी ने पारी को संभाला स्कोर को 160 के पार पहुंचाया। मगर 17.4 ओवर में राशिद खान ने हेयमेयर को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। चौथे विकेट के लिए हेटमेयर और गुरकीरत के बीच 144 रन की बड़ी साझेदारी हुई।
इससे पहले कप्तान केन विलियमसन (69* रन, 43 गेंद, 5 चौके और 4 छक्के) की कप्तानी पारी की बदौलत हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन टी-20 के 54वें मुकाबले में बैंगलोर के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा है।